ISI मार्क का ओरिजिनल हेलमेट ही पहनें- टू-व्हीलर चलाते समय हमेशा हेलमेट का इस्तेमाल करना चाहिए. लोकल और सस्ता हेलमेट पहनने से कई बार हदसा होने पर जान पर बन आती है, क्योंकि दुर्घटना के समय ऐसे नकली हेलमेट आपकी जान नहीं बचा सकते. हेलमेट अपने साइज़ के हिसाब से खरीदें. किसी का भी हेलमेट यूज करने से कई बार परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
रोड़ पर स्पीड नियमों का पालन करें- खाली और चौड़ी रोड़ देख कर अक्सर लोग जोश में बाइक को तेज रफ्तार में चलाते हैं. जोकि बिलकुल भी सेफ नहीं है. यातायात विभाग हर सड़क के हिसाब से स्पीड तय करता है. इसलिए नियमों के मुताबिक ही अपनी बाइक की स्पीड रखनी चाहिए, तेज स्पीड से बाइक चलाने पर बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बढ़ती है.
यह भी पढ़ें: Honda की H’ ness CB 350 बाइक हुई महंगी, जानिए कितने रुपये बढ़ी कीमतदोनों ब्रेक का सही इस्तेमाल- बाइक चलते समय जब भी ब्रेक लगाना हो तो दोंनो ब्रेक का इस्तेमाल करें, ऐसा करने से ब्रेकिंग असरदार होती है, और बाइक स्किड नहीं होती. इसलिए दोनों ब्रेक का सही इस्तेमाल करने की आदत डालें.
आसपास के वाहनों से उचित दूरी रखें- रोड़ पर अक्सर देखने को मिलता है कि वाहन चालक एक दूसरे के करीब होकर ही बाइक या स्कूटर चलाते है. जिससे सामने से कोई बड़ा वाहन या जानवर
आने पर संभलने का मौका भी नहीं मिलता. इसलिए बाइक चलते समय आगे चलने वाले वाहन से उचित पर रहें. ताकि अगर आगे चल रहे को एक दम से ब्रेक लगानी पड़े तो आप सावधान रखें. ऐसे में एक्सीडेंट का खतरा कम रहता है.
खराब मौसम में बाइक चलाने से बचें- जब भी मौसम खराब हो , या भारी बारिश हो तो ऐसे में बाइक चलाने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसे मौसम में सड़क पर अक्सर फिसलन रहती है और दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें: Nissan Kicks पर मिल रही है 80 हजार रुपये तक की छूट, जानिए पूरा ऑफर
टायर्स में सही हवा- बाइक के टायर्स में हवा का प्रेशर एकदम सही रहना चाहिए, क्योंकि हवा के कम प्रेशर से बाइक की परफॉरमेंस में खराब होती है और माइलेज में भी आफर्क पड़ता है.
एयर फिल्टर की सफाई जरूरी- बाइक में लगे एयर फिल्टर की सफाई बेहद जरूरी है, क्योंकि गंदा एयर फिल्टर इंजन की परफॉरमेंस को खराब कर देता है साथ ही माइलेज पर भी इसका गलत असर पड़ता है. इसलिए महीने में एक बार एयर फिल्टर की सफाई जरूरी है.