एक-दूसरे को बचाने में तीन बच्चों की मौत: तालाब किनारे खेल रही 2 साल की बच्ची पानी में गिरी, बचाने उतरी 6 साल की बहन और 4 साल का भाई भी डूबा

एक-दूसरे को बचाने में तीन बच्चों की मौत: तालाब किनारे खेल रही 2 साल की बच्ची पानी में गिरी, बचाने उतरी 6 साल की बहन और 4 साल का भाई भी डूबा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • 2 year old Girl Slipped While Playing, Collapsed In Telaiya, Trio Drowned, Including 6 year old Sister And 4 year old Brother, To Save Time

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

छतरपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

इन तीनों बच्चों की तलैया में डूबने से मौत हो गई।

जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के उर्दमऊ गांव में रविवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों आपस में भाई-बहन हैं। इनमें एक लड़का और दो लड़कियां हैं।

गांव में रहने वाले धर्मेंद्र वंशकार के चार बच्चे हैं। इनमें एक बेटा और तीन बेटियां थीं। सबसे बड़ी अनन्या (6), साहिल (4) और सबसे छोटी बेटी नैना (2) है। चौथे की उम्र छह माह है।

इसी तालाब में डूबकर तीनों बच्चों की मौत हुई है।

इसी तालाब में डूबकर तीनों बच्चों की मौत हुई है।

गांव में ही राम तलैया है। यहां रोजाना बच्चे खेलते रहते हैं। यहां ग्रामीण पशुओं को पानी भी पिलाने लाते हैं। इसमें करीब 7 फीट गहरा पानी है। रविवार दोपहर अनन्या अपने छोटे भाई साहिल और बहन नैना के साथ तलैया किनारे खेल रही थी। खेलते-खेलते नैना का पांव फिसल गया और वह तलैया में गिर पड़ी। उसे बचाने के चक्कर में दोनों भी पानी में गिर गए। दोपहर करीब 2 बजे जब स्थानीय लोगों ने देखा, तो तुरंत परिजन को सूचना दी। बच्चों को बाहर निकाला गया, तब तक देर हो चुकी थी।

मौके पर ग्रामीण इकट्‌ठा हो गए। पुलिस को भी सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौंप दिए हैं।



Source link