- Hindi News
- Local
- Mp
- A Young Man Caught Aerial Fire While Cutting A Cake At A Birthday Party, Video Arrested As Soon As It Went Viral
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छिंदवाड़ा2 घंटे पहले
वीडियो में युवक कट्टे से फायरिंग करता दिख रहा है।
जन्मदिन के दौरान पिस्टल लहराते हुए फायर करना युवक को महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक और साथियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। वीडियो 1 जनवरी का है, लेकिन पुलिस ने हाल में कार्रवाई करते हुए मामला जांच में लिया है।
थाना जुन्नारदेव के तहत ग्राम पंचायत अंबाडा में रहने वाले अंसार झंडू उर्फ विशाल का जन्मदिन था। विशाल और बिट्टू ने इस मौके पर रात को दोस्तों को बुलाकर पार्टी की थी। केक काटने के दौरान विशाल और बिट्टू ने कट्टे से हवाई फायर भी किया। पार्टी में शामिल एक शख्स ने इसका वीडियाे बना लिया। इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जहां यह वायरल हो गया।
जब वीडियो पुलिस तक पहुंचा, तो SP विवेक अग्रवाल ने टीआई को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। टीआई ने वीडियो का पता करवाकर आरोपी विशाल और बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया है। बताया जाता है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।