Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सफाई नहीं होने से अनाज मंडी में हर तरफ गंदगी फैली है। इससे किसान, व्यापारी, हम्माल और तुलावटी सभी परेशान हैं। किसान नेता प्रहलाद मुकाती ने बताया मंडी में सफाई नहीं होने से स्थिति खराब है। इससे हर तरफ गंदगी का ढेर लगा है और दिनभर बदबू आती रहती है। सुविधाघर में भी गंदगी जमा है। वहीं पानी की प्याऊ के यहां भी गंदगी है। इससे पानी पीने में भी दिक्कत आ रही है। मंडी प्रशासन को सफाई कराना चाहिए ताकि किसान परेशान ना हो। पहले मंडी जनप्रतिनिधियों के हाथ थी तो सफाई हो जाती थी। लेकिन अब जिला प्रशासन के हाथ इसकी कमान है। इससे स्थिति सुधरने की जगह और बिगड़ गई है। अब तो रोज सफाई भी नहीं हो रही है। मंडी के प्रभारी सचिव एसएन गोयल ने बताया ठेकेदार को सफाई के निर्देश दिए जाएंगे।