घायल लक्ष्मी ने पुलिस को सुनाई घटना की कहानी: कई बार स्पीड कम करने कहा था, पर अंकित बोला- नो प्रोब्लम, उसका जोश निगल गया 3 जिंदगी

घायल लक्ष्मी ने पुलिस को सुनाई घटना की कहानी: कई बार स्पीड कम करने कहा था, पर अंकित बोला- नो प्रोब्लम, उसका जोश निगल गया 3 जिंदगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Many Times He Was Asked To Reduce The Speed, But Ankit Said No Problem, His Passion Swallowed 3 Lives

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रेसकोर्स रोड पर पड़ी कार, हालत देखकर ही पता चलता है कि इसमें बैठने वालों का क्या हाल हुआ होगा

  • शनिवार रात हुए हादसे में घायल तीसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया
  • रविवार को पुलिस ने घटना की जांच फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ की

रात को मॉल से निकलने के साथ ही अंकित कार को हवा से बातें करा रहा था। इस पर मैंने और मेरे मामा ने कई बार उसे कार की स्पीड कम करने के लिए कहा, लेकिन उसने हर बार नो प्रोब्लम कह कर अनसुना कर दिया। कुछ ही मिनट बाद हमारी कार आगे जा रही एक कार से टकरा गई। हादसे में मामा फौजी अखिलेश तोमर व एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई थी। कुछ इस तरह से घटना की चश्मदीद लक्ष्मी भदौरिया ने पुलिस के सामने पूरी घटना को विस्तार से रविवार को बताया है। घटना सुनाते-सुनाते वह रो पड़ी। उसे पता था कि इस घटना में उसने अपने मामा को खो दिया है। वह सोच रही थी कि काश वह अंकित की कार में बैठते ही नहीं तो ठीक होता। इस हादसे में रविवार सुबह तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि दो की हालत गंभीर है।

घटना के बाद घायलों का इलाज जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में करते हुए डॉक्टर

घटना के बाद घायलों का इलाज जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में करते हुए डॉक्टर

यह हुई थी घटना

भिंड निवासी लक्ष्मी भदौरिया अपने मामा डीडी नगर निवासी अखिलेश सिंह तोमर के साथ शनिवार रात को फूलबाग स्थित मॉल में खरीदारी करने आई थी। अखिलेश सेना में हवलदार हैं और अभी अंबाला में पदस्थ थे। नए साल पर छुट्‌टी लेकर वह अपने घर आए थे। परिवार में उनके पत्नी व एक बच्चा भी है। जब खरीदारी कर वह लौट रहे थे तो मॉल में ही लक्ष्मी को उसका दोस्त अंकित राजावत मिल गया। वह अपनी विटारा ब्रेजा कार एमपी30 बीसी-4141 में सवार था। उसने उन्हें घर छोड़ने के लिए कहा था। अंकित राजावात के अलावा कार में उसके दोस्त अंकित जादौन, अनुज भारद्वाज बैठे थे। रात 12 बजे के लगभग कार रेसकोर्स रोड पर गौशाला के पास गिट्‌टी उतार रखे डंपर से बचने के चक्कर में आगे खड़ी कार से जा टकराई थी। हादसे में फौजी अखिलेश तोमर, राहगीर डबरा निवासी संदीप जाट की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हादसे में अनूप भारद्वाज ने रात 2 बजे दम तोड़ दिया। दोनों अंकित की हालत नाजुक है।

रात को घटना के बाद कार में फंसे चालक को निकालते स्थानीय नागरिक

रात को घटना के बाद कार में फंसे चालक को निकालते स्थानीय नागरिक

सेफ्टी एयरबैग भी नहीं बचा पाए जान

इस सड़क हादसे में कार के चारों सेफ्टी एयरबैग खुल गए, लेकिन इसके बाद भी 3 जिंदगी हमेशा के लिए खामोश हो गई हैं। हादसे में दो गंभीर रूप से घायल हैं। जिनकी जान पर संकट टला नहीं है। रविवार सुबह पुलिस ने एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव से कार की जांच कराई। प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि घटना के समय कार की स्पीड 100 से 120 के बीच रही होगी। तभी एयरबैग खुलने के बाद भी 3 जान चली गई हैं।

इनकी हुई मौत, रविवार दोपहर हुआ पोस्टमार्टम

हादसे में सेना में हवलदार अखिलेश तोमर निवासी डीडी नगर, मूल निवासी मुरैना की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी और बच्चों से मिलने नए साल पर छुट्‌टी लेकर आए थे। इसके अलावा छात्र अनुज भारद्वाज पुत्र शिवकुमार निवासी भिंड की भी मौत हुई है। तीसरा संदीप जाट निवासी अरू गांव डबरा की मौत हुई है। यह राहगीर था इसका पता ही नहीं चला कि यह वहां क्यों आया था। जबकि अंकित राजावत, अंकित जादौन व लक्ष्मी भदौरिया घायल हैं। सभी शवों का रविवार दोपहर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिए गए हैं।



Source link