पड़ोसी की सूचना पर रुकवाई थीं रस्में: मेडिकल में दोनों बहनें निकलीं नाबालिग, नहीं होगा निकाह

पड़ोसी की सूचना पर रुकवाई थीं रस्में: मेडिकल में दोनों बहनें निकलीं नाबालिग, नहीं होगा निकाह


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • महिला एवं बाल विकास विभाग और चाइल्ड लाइन ने परिवार को दी समझाइश

अशोका गार्डन के हिनोतिया की दो बहनों का अब निकाह नहीं हो सकेगा। मेडिकल रिपोर्ट में दोनों नाबालिग निकली। इसमें एक की उम्र 14 वर्ष और दूसरी की 16 साल निकली। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी और चाइल्ड लाइन की टीमाें ने पहुंचकर परिवार को दोनों बहनों का निकाह न करने की समझाइश दी।

अधिकारियों ने परिवार से लिखित में लिया कि दोनों का निकाह 18 साल की उम्र होने के बाद ही करेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने सुपरवाइजर को दोनों लड़कियों का लगातार फालोअप करने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के हिनोतिया में दो बहनों का निकाह शुक्रवार को हो रहा था। इस पर महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर को किसी पड़ोसी ने सूचना दी कि नाबालिग बहनों का निकाह हो रहा है। इस पर महिला एवं बाल विकास विभाग, चाइल्ड लाइन और पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर निकाह रुकवा दिया। उम्र से संबंधित दस्तावेज अलग-अलग होने की वजह से बहनों का मेडिकल कराया गया।



Source link