बर्ड फ्लू की दहशत: सीढ़ियों पर मरी मिली चिड़िया, बिजली कॉलोनी में घबराए लोग

बर्ड फ्लू की दहशत: सीढ़ियों पर मरी मिली चिड़िया, बिजली कॉलोनी में घबराए लोग


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

शहर में बर्ड फ्लू की दहशत कायम है। कौवों की मौत के साथ विभिन्न इलाकों में बगुलों की भी मौत हो रही है।

ऐसे में पक्षियों की सामान्य मौत पर भी दहशत फैल रही है। ऐसा ही शनिवार को बिजली नगर में हुआ। यहां के मकान नंबर 72 निवासी राहुल शर्मा ने बताया, दोपहर जब वे घर से निकल रहे थे, तो उन्होंने एक चिड़िया को घर की सीढ़ियों पर देखा, चिड़िया मर चुकी थी। इसके बाद कॉलोनी में दहशत फैल गई। गौरतलब है, बर्ड फ्लू के चलते शहर की चिकन दुकानें सात दिनों के लिए बंद करा दी गई हैं।

शनिवार को जब राहुल ने चिड़िया को घर में मृत देखा तो पहले निगम अधिकारी को सूचना दी। यहां उन्हें चिड़ियाघर प्रभारी उत्तम यादव से संपर्क करने के लिए कहा गया। सूचना पर वेटरनरी टीम पहुंची। इसके बाद मृत चिड़िया को लैब पहुंचाया। कयास लगाए जा रहे थे, हो सकता है कि बर्ड फ्लू के कारण चिड़िया की मौत हुई हो। वहीं, कुछ रहवासियों का कहना था कि अचानक मावठे की बारिश के कारण भी चिड़िया मर सकती है।



Source link