रजिस्ट्री अटकी: रजिस्ट्रार का प्रिंटर खराब, सैलाना से दूसरा मंगाया, वो भी एक दिन में बंद

रजिस्ट्री अटकी: रजिस्ट्रार का प्रिंटर खराब, सैलाना से दूसरा मंगाया, वो भी एक दिन में बंद


  • Hindi News
  • National
  • Registrar’s Printer Gone Bad, Ordered Another From Sailana, That Too Closed In A Day

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलामएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • 2015 में जब ई पंजीयन लागू हुआ था तब आया था स्पेशल प्रिंटर

रजिस्ट्रार विभाग का स्पेशल प्रिंटर खराब हो गया है। इससे लोगों को एक सप्ताह से रजिस्ट्री नहीं मिल पा रही है और वे प्रिंट के लिए परेशान हो रहे हैं। लोगों की समस्या दूर करने के लिए विभाग ने सैलाना स्थित उप पंजीयक कार्यालय से दूसरा प्रिंटर मंगाया। लेकिन वो भी एक दो दिन चला और बंद हो गया है। इससे परेशानी दूर होने की जगह और बढ़ गई है। अब विभाग ने मुख्यालय से बजट मांगा है ताकि परेशानी हमेशा दूर हो सके।

स्थानीय स्तर पर रिपेयरिंग भी संभव नहीं

2015 में जब ई रजिस्ट्री शुरू हुई थी। तब विभाग को स्पेशल प्रिंटर मिले थे। पांच साल से ज्यादा समय हो गया है। अब तक इसी के जरिए रजिस्ट्री हो रही है। इससे अब ये खराब हो गए हैं। चूंकि स्पेशल प्रिंटर है। इससे विभाग इनकी रिपेयरिंग लोकल स्तर पर भी नहीं करा सकता है। भोपाल से ही टीम आकर इसकी रिपेयरिंग करती है। चूंकि पांच साल से ज्यादा समय हो गया है। ऐसे में प्रिंट नहीं निकल पा रही है।
फिर भी यह स्थिति – दस्तावेज पंजीयन के जरिए विभाग में 16 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रियां हर साल होती हैं। इससे विभाग को 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का राजस्व मिलता है। फिर भी संसाधनाें की कमी है।

500 से ज्यादा प्रिंट अटकी – विभाग का प्रिंटर खराब होने से 500 से ज्यादा रजिस्ट्रियों की प्रिंट अटक गई है। इसमें से कई रजिस्ट्री तो 31 दिसंबर की भी शामिल है।

3 लाख रु. का बजट मांगा
विभाग का स्पेशल प्रिंटर है वो वाटर मार्क पेपर के साथ दोनों साइड से प्रिंट उपलब्ध कराता है। इसकी कीमत 1.5 लाख रुपए है। प्रिंटर और कार्टेज के लिए विभाग ने 3 लाख रुपए का बजट मांगा है।
बजट मांगा है – जिला पंजीयक प्रभात वाजपेयी ने बताया जब से ई पंजीयन शुरू हुआ था। तब से जो प्रिंटर आए थे उनके जरिए प्रिंट निकाली जा रही है। प्रिंटर में कुछ दिक्कत है। सैलाना से प्रिंटर मंगाया था, उसमें भी दिक्कत आई है। पूरे प्रदेश में यही समस्या है।



Source link