रेलवे: मंगला, गोवा, कुशीनगर में फरवरी के पहले सप्ताह तक नहीं मिल रही बर्थ

रेलवे: मंगला, गोवा, कुशीनगर में फरवरी के पहले सप्ताह तक नहीं मिल रही बर्थ


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • अमृतसर, बिलासपुर, राजधानी एक्सप्रेस को चलाने की पड़ रही जरूरत

दक्षिण भारत, मुंबई, उत्तर प्रदेश तरफ जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लगना शुरू हो गई है। खासतौर पर दक्षिण भारत तरफ जाने वाली केरल एक्सप्रेस में उस ओर जाने वाली गाड़ियों के मुकाबले वेटिंग लगने लगी है। इसी तरह मुंबई तरफ जाने वाली मंगला सहित कुछ ट्रेनों में भी वेटिंग के हालात फरवरी के पहले सप्ताह तक बन रहे हैं।

जबकि उत्तर प्रदेश की ओर चलने वाली कुशीनगर व एलटीटी-गोरखपुर सुपर फास्ट में भी फरवरी के पहले सप्ताह तक लगातार वेटिंग मिल रही है। रेल अधिकारियों का कहना है कि मुंबई, उत्तर प्रदेश व दक्षिण भारत की ओर जाने वाली गाड़ियों में वेटिंग मिलना शुरू हो गई है। इसलिए इन स्थानों के लिए पहले से बंद पड़ी साप्ताहिक व सप्ताह में दो व तीन चलने वाली ट्रेनों को चलाने की जरूरत जल्द पड़ सकती है।

इधर, मुंबई तरफ जाने व सबसे ज्यादा हाल्ट लेकर गंतव्य की ओर जाने वाली अमृतसर एक्सप्रेस को चलाने की सबसे ज्यादा जरूरत महसूस हो रही है। इस ट्रेन को लॉकडाउन से लेकर अब तक शुरू नहीं किया जा सका है। साथ ही हबीबगंज-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस को भी अब तक बंद रखा गया है। इतना ही नहीं नए साल के पहले अक्सर चलाई जाने वाली फेस्टिवल व स्पेशल ट्रेनें भी इस बार कम संख्या में चलाई जा सकी हैं।



Source link