स्वच्छता अभियान में जनसहभागिता बढ़ाने व सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नगर निगम 17 जनवरी को स्वच्छता रैली निकालेगा। तैयारियों को लेकर मंगलवार दोपहर आयुक्त झारिया ने जिम्मेदारी सौंपी।
रैली में जनप्रतिनिधि, नगर निगम सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी, स्वयंसेवी व सामाजिक संस्थाएं, शिक्षक, विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके अलावा स्वच्छता यात्रा, निगम की सेवाएं, कर समय पर भुगतान किए जाने का चलित मॉडल, नागरिकों से सिटीजन फीडबैक के संदेश दिए जाएंगे। कार्यपालन यंत्री सुरेशचंद्र व्यास, एमके जैन, सत्यप्रकाश आचार्य, एपी सिंह, रामचंद्र शर्मा, प्रमोद तिवारी, शैलेंद्र गोठवाल, बलवंतसिंह राठौर, वासुदेव बैरागी, अंजनी प्रसाद मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।
स्वच्छता अभियान: 17 को निकलेगी स्वच्छता रैली
