Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रेसकोर्स रोड पर हादसे के बाद भीड़ जमा हो गई
- – शनिवार रात हुई घटना, पुलिस मौके पर
शनिवार रात 12 बजे रेसकोर्स रोड पर एक कार आगे जा रही कार से टकरा गई। कारों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हुई है। 4 घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। मृतक और घायल कौन हैं पुलिस पता लगा रही है।
शनिवार रात रेसकोर्स रोड पर गौशाला के सामने डंपर गिट्टी उतार रहा था। इसी समय स्टेशन की ओर से आ रही एक एम्बुलेंस ने डंपर के पास आकर अचानक ब्रेक लगा दिए। इस कारण पीछे आ रही कार ने भी ब्रेक लगाए। पर इन दो गाड़ी के पीछे आ रही भिंड के एजेके थाना में पदस्थ एएसआई होम सिंह कुशवाहा की कार क्रमांक एमपी30 बीसी-4141 का चालक गाड़ी की स्पीड पर कंट्रोल नहीं कर पाया। उनकी कार आगे वाली कार से टकराई और डंपर से जा भिड़ीं। हादसे के समय भिंड नंबर की कार में 4 से 5 लोग सवार थे। उनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे में सभी 6 लोग घायल हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। अस्पताल में 2 मौत की पुष्टि हो गई है।इनके नाम अखिलेश तोमर और संदीप सिंह बताए गए हैं, जबकि शेष घायलों का इलाज किया जा रहा है। घायलों की पहचान लक्ष्मी, अनुज, अंकित जादौन, राहुल के रूप में हुई है।