हादसा: सुपर कॉरिडोर पर सडक़ दुर्घटना , कार पलटी , एक की मौत चार घायल

हादसा: सुपर कॉरिडोर पर सडक़ दुर्घटना , कार पलटी , एक की मौत चार घायल


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शनिवार देर रात को सुपर कॉरिडोर पर सड़क हादसा में एक कार पलटने से पांच सवार घायल हो गए ,और एक युवक की मौत हो गई। जिसकी मौत हुई है वह इंदौर के बाहर का रहने वाला था। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जिनका उपचार चल रहा है।

बाणगंगा पुलिस के अनुसार सुपर कॉरिडोर पर सफेद रंग की झेन कार अनियंत्रित होकर पलट गई। चश्मदीदों का कहना है कि कार रफ्तार में थी, जिसके चलते चालक का उस पर नियंत्रण खो गया और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार गंभीर घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों की फिलहाल पहचान तो नहीं हो पाई है, लेकिन एक युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह भोपाल का रहने वाला निर्वेक जैन है। उसकी मौत हो गई। गाड़ी भी वही चला रहा था। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अरविंदो अस्पताल पहुंचाया गया है। अन्य दो युवकों को भी गंभीर चोटे आई है, जिनका उपचार जारी है। मृतक सहित घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। वे इंदौर के लिए रवाना हो गए है। हादसे का शिकायत युवकों के एक परिचित का कहना है कि किसी दोस्त के जन्मदिन की पार्टी मिस हो गई थी। इस पार्टी को कल रात को ये लोग सेलिब्रेट कर लौट रहे थे। और हादसे का शिकार हो गए। कार भी इस घटना में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस पलटी खाई कार को सीधी कर थाने लाने की बात कह रही है। कार गुजरात के अहमदाबाद की पासिंग बताई जा रही है।



Source link