- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- If The Hotel Owner Did Not Give The Money, The Bikes Were Being Stolen By Nepal, Two People From Kerala, One Is A Nepali Youth
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चोरी की बाइक जब्त
- जबलपुर की ओमती पुलिस ने रसल चौक के पास तीनों को संदिग्ध हालत में दबोचा
- बाइक के दस्तावेज मांगे, तब हुआ खुलासा
हैदराबाद से बाइक चुराकर नेपाल जा रहे तीन युवकों को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों नेपाल भाग रहे थे। रसल चौक में तीनों को संदिग्ध हालत में देख पुलिस ने बाइक से संबंधित दस्तावेज मांगे, तो वे नहीं दिखा पाए। पूछताछ में बताया कि वह होटल मालिक की बाइक चुरा कर निकले हैं। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इसकी सूचना हैदराबाद पुलिस को दे दी है।
रसल चौक से हुए गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार रसल चौक में शनिवार को बाइक एपी 20 एएम 8467 सवार तीन युवक दिखे। टीआई ओमती एसपीएस बघेल ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वे सकपका गए। बाइक के दस्तावेज भी नहीं पेश कर पाए। सख्ती से पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि वे हैदराबाद में एक होटल में काम करते हैं। होटल मालिक पैसे नहीं दे रहा था। इसके चलते उसकी बाइक लेकर निकल आए हैं।
केरल के दो और नेपाल का रहने वाला है तीसरा युवक
ओमती पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में दो बैकल कासारगोड केरल निवासी नौफल अहमद और नियास मुसलमान हैं। वहीं तीसरा आरोपी भातगां दमोली जिला तनहू नेपाल निवासी आशीष दर्रे है। आरोपियों ने बाइक का चेचिस नंबर मिटा दिया था। बाइक को नौफल चला रहा था। जबकि उक्त दोनों सीट पर पीछे बैठे थे। पुलिस ने बाइक जब्त करते हुए तीनों को जेल भेज दिया। टीआई एसपीएस बघेल ने बताया कि हैदराबाद पुलिस को सूचना दे दी गई है।