जिले में एक दिन के अंदर करीब 23 पक्षियों की मौत होने का मामला सामने आया है। इनमें महर्षि स्कूल के पास 12 कबूतर, सागर रोड पर स्थित पावर ग्रिड काॅलोनी में 3 कबूतर, बटियागढ़ के गढ़ोला खाड़े में तीन तीतर, दो तोता, दो चिड़ियां और हिंडोरिया में एक कौआ मृत अवस्था में मिला है।
महर्षि स्कूल के पास मृत मिले पक्षियों को ग्रामीणों ने आग हवाले कर दिया। जबकि पाॅवर ग्रिड काॅलोनी में मिले मृत पक्षियों के सेंपल वेटरनरी विभाग की ओर से लिए गए हैं। महर्षि स्कूल और पाॅवर ग्रिड काॅलोनी में मिले एक-एक पक्षी का सैंपल जांच के लिए भोपाल लैब भेजा गया है। जहां से उनके सैंपलों की जांच होगी और रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि होगी। पक्षियों में बर्ड फ्लू था कि नहीं।
वेटरनरी विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. संजय पांडे ने बताया कि अभी दमोह में कहीं पर भी बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है और न ही अब तक कोई केस सामने आया है। जाे भी सेंपल भेजे गए थे, उनकी कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि शनिवार को लाड़नबाग के पास स्थित महर्षि स्कूल परिसर में 15 कबूतरों की मौत होने की सूचना मिली थी।
वहां पर टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन इस बीच ग्रामीणों ने 12 कबूतरों के शव आग में जला दिए थे। उन्होंने बताया कि इसी तरह सागर रोड पर स्थित पावर ग्रिड काॅलोनी में भी 5 कबूतरों की मौत की बात सामने आई थी, जहां पर तीन मृत पक्षी मिले थे। उनमें से एक का सेंपल जांच को भेजा गया है। इसी तरह महर्षि स्कूल से भी एक पक्षी का सैंपल जांच को भेजा है। उन्होंने बताया कि दोनों के सैंपल भोपाल लेब भेजे गए हैं। जबकि एक कौआ हिंडाेरिया में मृत मिला है।
बर्ड फ्लू रोग को रोकने की तैयारियों पर गाइड लाइन के अनुसार कार्य करने कलेक्टर ने निर्देशित किया
प्रदेश में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामले को देखते हुए कलेक्टर तरूण राठी के निर्देशन में जिले के समस्त पशु चिकित्सकों की बैठक डाॅ. डीके विश्वकर्मा उपसंचालक पशुपालन कार्यालय में की गई। जिसमें जिले को सुरक्षित रखने के लिए बर्ड फ्लू रोग को रोकने की तैयारियों पर गाइड लाइन के अनुसार कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया।
कलेक्टर ने सभी को मुख्यालय पर रहने तथा अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर प्रतिदिन की जानकारी जिला नोडल अधिकारी तथा संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को देने निर्देशित किया है। बर्डफ्लू के सेंपल लगातार भेजने तथा वनविभाग से संपर्क कर जलाशयों के पास पक्षियों की निगरानी करने तथा क्षेत्र के पोल्ट्री फार्म, अंडा, मीट की दुकानों का निरीक्षण कर साफ सफाई रखने तथा अनुपयोगी पदार्थों का सही निष्पादन का मार्गदर्शन देने निर्देशित किया गया।
गडोलाखाड़े गांव में दो दिन से हो रही पक्षियों की मौत, चिड़िया का शव मिलने पर वेटनरी डॉक्टरों ने लिए सैंपल
बटियागढ़। दो दिनों से बटियागढ़ क्षेत्र में ग्रामीण अंचलों में पक्षियों की मौत होने का मामला सामने आया है। शनिवार को टीम ने सैंपल लेकर भोपाल भेजे हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम गड़ोला खाड़े में दो दिन पहले दो तोता गांव के पास मृत मिले। कुछ दूर खेत में तीन तीतर पक्षी भी मृत अवस्था में मिले।
जब तक लोग इसकी जानकारी अधिकारियों को देते तब तक आवारा कुत्तों ने मृत पक्षियों को खा लिया। शनिवार को किसान राजकिशोर मिश्रा के खेत में दो चिड़िया मृत अवस्था में मिलीं। जिसकी जानकारी उन्होंने तत्काल ही बटियागढ़ वेटरनरी विभाग को दी।
दोपहर में ब्लॉक पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके सोनी, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी पीएल कुर्मी, गौसेवक अमित जैन, महेंद्र, पंचम लोधी मौके पर पहुंचे। डॉ. एसके सोनी ने बताया कि सूचना मिलने पर गड़ोलाखाड़े गए थे। जहां पर खेत में मृत पड़ी दो चिडियां के सैंपल लेकर दमोह भेजे जा रहे हैं। वहां से सेंपल भोपाल भेजे जाएंगे।