भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा (फोटो-AP)
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि ब्रिस्बेन में कड़े क्वारंटीन नियमों के चलते टीम इंडिया वहां पर चौथा टेस्ट नहीं खेलना चाहती
- News18Hindi
- Last Updated:
January 10, 2021, 8:42 AM IST
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि भारत ने ब्रिस्बेन में खेलने के लिए कभी भी मना नहीं किया था और न ही स्वास्थ्य प्रोटोकॉल को मानने से मना किया था. बीसीसीआई ने तत्काल रवानगी के अलावा प्लेयर्स को होटल में स्वतंत्र रूप से घूमने की मंजूरी देने के लिए अनुरोध भी किया है. मगर बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को कहा कि है टीम इंडिया के भारत लौटने की व्यवस्था इस तरह होनी चाहिए कि टीम को टेस्ट खत्म होने के बाद अनावश्यक रहना न पड़े. टीम तत्काल रवाना होनी चाहिए. यदि संभव हो तो टीम एक रात भी अनावश्यक वहां पर न रूके. पहली फ्लाइट की ही व्यवस्था होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें :
Ind vs Aus: बुमराह और सिराज को गाली देने पर गुस्से में BCCI उपाध्यक्ष, कहा- बर्दाश्त नहीं किया जाएगाSyed Mushtaq Ali 2021: दीपक हुड्डा ने टूर्नामेंट से नाम वापस लिया, क्रुणाल पंड्या से हुआ झगड़ा!
अभी तक ऑस्ट्रेलिया से नई दिल्ली आने पर इस तरह के प्रतिबंध नहीं हैं, मगर बीसीसीआई को आशंका है कि इस महामारी की स्थिति को देखते हुए हालात बदल सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया दुबई में 14 दिन क्वारंटीन रही थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद भी क्वारंटीन रही और बीते दिनों ऐसी खबर आई थी कि अब दौरे के समापन से पहले वह फिर से क्वारंटीन नहीं होना चाहती.