IND VS AUS: मोहम्मद सिराज के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने इन 2 शब्दों का किया इस्तेमाल, बड़ा खुलासा!

IND VS AUS: मोहम्मद सिराज के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने इन 2 शब्दों का किया इस्तेमाल, बड़ा खुलासा!


India vs Australia, 3rd Test: मोहम्मद सिराज पर चौथे दिन भी की गई नस्लीय टिप्पणियां (साभार-एपी)

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को सिडनी टेस्ट में नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा है, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आधिकारिक तौर पर माफी मांगी है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 10, 2021, 7:57 PM IST

नई दिल्ली. भारत-ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज अकसर अच्छे क्रिकेट के अलावा विवादों की वजह से भी चर्चा में रहती है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. सिडनी टेस्ट के तीसरे और चौथे दिन भारतीय खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणियां हुई. तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को नस्लीय गालियों का सामना करना पड़ा और चौथे दिन एक बार फिर सिराज ऑस्ट्रेलियाई फैंस के निशाने पर रहे. रविवार को खेल के चौथे दिन कुछ समय के लिए खेल रुका और मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई फैंस पर नस्लीय टिप्पणियों का आरोप लगाया. खेल के चौथे दिन 6 ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने सिराज को गालियां दी और इसके बाद स्टेडियम स्टैंड्स में पुलिस को जाना पड़ा और उन फैंस को स्टेडियम से बाहर कर दिया गया. अब सवाल ये है कि आखिर मोहम्मद सिराज को क्या कहा गया, जिसके बाद इतना बवाल हो गया? बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इसका खुलासा किया है.

स्पोर्ट्सकीड़ा की रिपोर्ट मानें तो सिराज पर कुत्ता और बंदर जैसी टिप्पणियां की गई. बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि सिराज को ब्राउन डॉग और बिग मंकी कहा गया. इन टिप्पणियों के बारे में तुरंत मैदानी अंपायरों को सूचित किया गया. जिसके बाद न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने मामला हाथ में लिया और 6 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया.

यह भी पढ़ें : 
Ind vs Aus: दो दशक बाद टीम इंडिया को टेस्ट मैच बचाने के लिए मिले 100 से ज्‍यादा ओवरक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मांगी माफी

बता दें अपने फैंस की इस हरकत पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लिखित माफी मांगनी पड़ी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ‘नस्लीय टिप्पणियों के लिए कोई जगह नहीं है, अगर आप ये सब चीजें करते हैं तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में आपका स्वागत नहीं है. एक बार दोषी की पहचान हो जाए तो उसपर कार्रवाई की जाएगी. मेजबान के तौर पर हम अपने दोस्त भारत से माफी मांगते हैं.’ बता दें आईसीसी ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से इस मामले में तुरंत रिपोर्ट मांगी है. कई पूर्व क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस के इस रवैये की निंदा की है. कप्तान विराट कोहली ने भी नस्लीय टिप्पणियों की घटना पर खेद व्यक्त किया और कहा कि ऐसी हरकत नाकाबिले बर्दाश्त हैं.








Source link