IND vs AUS: मोहम्मद सिराज को फिर कहे गए अपशब्द, मैदान में पहुंची पुलिस, कुछ दर्शकों को हटाया

IND vs AUS: मोहम्मद सिराज को फिर कहे गए अपशब्द, मैदान में पहुंची पुलिस, कुछ दर्शकों को हटाया


मोहम्मद सिराज के साथ दर्शकों ने अभ्रदता की है. (फोटो-AP)

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट के चौथे दिन दर्शकों ने भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ फिर अभ्रदता की.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 10, 2021, 10:17 AM IST

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई दर्शक बदतमीजी से बाज नहीं आ रहे हैं. सिडनी टेस्ट के चौथे दिन भी दर्शकों ने भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ फिर अभ्रदता की. सिराज ने इसकी शिकायत अंपायर पॉल रीफेल से की है. उन्होंने अंपायर्स को बताया कि किन लोगों ने उन्हें अपशब्द बोले हैं. इसके बाद पुलिस ने सिराज की बताई हुई जगह से लोगों के एक ग्रुप को स्टैंड छोड़ने के लिए कहा. मैदान से छह लोगों को बाहर निकाला गया है.

इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के दौरान टीम के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ नशे में धुत दर्शक द्वारा कथित रूप से नस्लीय दुर्व्यवहार के बाद आईसीसी मैच रैफरी के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज की है.

बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार सिराज को सिडनी क्रिकेट मैदान के एक स्टैंड में उपस्थित नशे में धुत एक दर्शक ने ‘मंकी’ (बंदर) कहा जिससे 2007-08 में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के ‘मंकीगेट’ प्रकरण की याद ताजा हो गई. दिलचस्प बात है कि मंकीगेट प्रकरण भी सिडनी टेस्ट के दौरान ही हुआ था जब एंड्रयू सायमंड्स ने दावा किया था कि हरभजन सिंह ने उन्हें कई बार बंदर कहा था. लेकिन भारतीय ऑफ स्पिनर को इस मामले की सुनवाई के बाद पाक साफ कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें:लंबी छुट्टियों के बाद जिम में नजर आए एमएस धोनी, देखिए Photos

साउथ अफ्रीका टीम को पाकिस्‍तान में मिलेगी राजकीय अतिथि स्तर की सुरक्षा, 500 सैनिक रहेंगे साथ

दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों, अंपायरों और सुरक्षा अधिकारियों के बीच काफी लंबी चर्चा हुई थी. इसमें कप्तान अजिंक्य रहाणे भी शामिल थे. यह घटना तब हुई जब दोनों भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण कर रहे थे








Source link