हनुमा विहारी फैंस के निशाने पर आ गए हैं
हनुमा विहारी (hanuma vihari) ने चौथे दिन की दूसरी गेंद पर ही मार्नस लाबुशेन का कैच छोड़ दिया था, उस समय वह 48 रन पर खेल रहे थे
- News18Hindi
- Last Updated:
January 10, 2021, 9:34 AM IST
27 साल के विहारी ने चौथे दिन की दूसरी ही गेंद पर लाबुशेन का कैच छोड़ दिया था. उस समय वह 47 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, मगर जीवनदान मिलने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में 73 रन बनाकर टीम को मजबूती दे दी.
Second ball of the day and Labuschagne gets a life!Live #AUSvIND: https://t.co/KwwZDwbdzO pic.twitter.com/1arOlWgBjf
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 9, 2021
लाबुशेन ने पहली पारी में भी बड़ा स्कोर किया था और वह शानदार फॉर्म में थे. ऐसे में जसप्रीत बुमराह ने उन्हें फंसाने का पूरा प्लान बना लिया था.
लाबुशेन ने उनकी गेंद को बैकवर्ड स्क्वॉयर की ओर हिट किया, मगर वहां पर विहारी ने आसान सा कैच छोड़ दिया. गेंद उनके हाथ में आकर निकल गई.
यह भी पढ़ें :
IPL 2021: आईपीएल नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स इन बड़े खिलाड़ियों को करेगी रिलीज
बुमराह इससे काफी निराश भी नजर आए थे और उन्होंने अपना चेहरा अपने हाथों से छुपा लिया था. टीम इंडिया पहले से ही मैच में पिछड़ रही है और ऊपर से विहारी की खराब फील्डिंग ने मेजबान को और मौका दे दिया. इससे फैंस भी काफी निराश नजर आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर विहारी को काफी ट्रोल किया. कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि विहारी इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ी नहीं हैं.