IND VS AUS: सिडनी में चमत्कार कर पाएगी टीम इंडिया? अजिंक्य रहाणे-चेतेश्वर पुजारा टालेंगे हार?

IND VS AUS: सिडनी में चमत्कार कर पाएगी टीम इंडिया? अजिंक्य रहाणे-चेतेश्वर पुजारा टालेंगे हार?


IND VS AUS: सिडनी में चमत्कार करेगी टीम इंडिया?. (फोटो- BCCI)

India vs Australia, 3rd Test: सिडनी टेस्ट के चौथे दिन भारत ने दूसरी पारी में 98 रनों पर 2 विकेट गंवा दिये, वो जीत से अब भी 309 रन दूर है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 10, 2021, 3:31 PM IST

नई दिल्ली. सिडनी टेस्ट का चौथा दिन जब खत्म हुआ तो ऑस्ट्रेलिया को जीत की खुशबू आने लगी और भारतीय टीम के माथे पर चिंता की लकीरें, जिसके लिए अब तीसरा टेस्ट बचाना मुश्किल लग रहा है. सिडनी टेस्ट में भारत (India vs Australia) ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 98 रन बना लिये हैं. कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर मौजूद हैं. भारतीय टीम ने ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल को गंवा दिया है. गिल 31 रन बनाकर आउट हुए और रोहित शर्मा 52 रनों की पारी खेल एक खराब शॉट खेल आउट हो गए. दो सेट बल्लेबाजों का इस तरह आउट होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है वो भी तब जब टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर जख्मी और आउट ऑफ फॉर्म हो. अब सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया सिडनी में चमत्कार कर पाएगी, क्या तीसरा टेस्ट बचा सकती है भारतीय टीम?

वैसे आंकड़ों की बात करें तो सिडनी टेस्ट बचाना अब टीम इंडिया के लिए बेहद मुश्किल है. सिडनी की पिच का बाउंस असमान हो गया है और हमारे बल्लेबाजों की फॉर्म भी कुछ खास नहीं दिख रही है. रहाणे और खासतौर पर पुजारा क्रीज पर डटे रहने की जगह संघर्ष करते ही नजर आ रहे हैं. वैसे सिडनी में भारत ने चौथी पारी में 445 रन बनाए थे लेकिन इसके बावजूद उसे मैच गंवाना पड़ा था. भारत इस मैच से पहले 3 बार सिडनी में चौथी पारी खेलने उतरा है, जिसमें से 2 में उसे हार मिली और एक बार वो ड्रॉ कराने में कामयाब रहा.

सिडनी में संकट में टीम इंडिया
सिडनी का विकेट चौथी पारी में बल्लेबाजों के लिए बेहद मुश्किल होता है, खासतौर पर अगर पांचवां दिन चल रहा हो. सिडनी में कभी 300 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका है. साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 288 रनों का स्कोर चेज कर रिकॉर्ड बनाया था, जो आजतक टूटा नहीं है. ऐसे में साफ है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 407 रनों का लक्ष्य हासिल करना टीम इंडिया के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं होगा.लंबी छुट्टियों के बाद जिम में नजर आए एमएस धोनी, देखिए Photos

साउथ अफ्रीका टीम को पाकिस्‍तान में मिलेगी राजकीय अतिथि स्तर की सुरक्षा, 500 सैनिक रहेंगे साथ

वैसे टीम इंडिया के बल्लेबाजों में टैलेंट की कमी नहीं. कप्तान रहाणे पिछले मैच में शतक लगा चुके हैं और पुजारा ने पहले दिखाया है कि वो ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बड़ी पारियां खेल सकते हैं. दिक्कत इस बात की है कि मिडिल ऑर्डर में हनुमा विहारी से रन नहीं बन रहे और ऋषभ पंत चोटिल हैं. इसके अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के हाथ का अंगूठा टूट गया है और वो बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे.








Source link