टीम इंडिया के लिए मुश्किल बात ये है कि उसके दो खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं. रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हुए. पंत दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आ सकते हैं लेकिन जडेजा चोट के चलते गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. यही नहीं जडेजा अगले टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं. जडेजा का अंगूठा टूट गया है. अब टीम इंडिया बुमराह, सिराज, अश्विन पर भी निर्भर है, दूसरी ओर नवदीप सैनी रंग में नहीं दिख रहे हैं.
इससे पहले भारतीय टीम महज 244 रनों पर सिमट गई. शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने 50-50 रनों की पारी खेली. पुजारा को उनकी धीमी पारी के लिए खूब ट्रोल किया गया. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पॉन्टिंग और एलेन बॉर्डर ने उनपर तीखे बयान भी दिये. हालांकि पुजारा का मानना है कि उन्होंने हालात के मुताबिक अच्छी बल्लेबाजी की.