नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के लिए बेहद खास रहा. उन्होंने न सिर्फ फॉर्म में वापसी की, बल्कि रिकॉर्ड भी बना डाला.
डेविड बून को पीछे छोड़ा
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) अब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले 9वें खिलाड़ी हैं, इस तरह उन्होंने मशहूर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड बून (David Boon) का रिकॉर्ड तोड़ा. अब 76 टेस्ट मैचों में स्मिथ के नाम 62.07 की औसत से 7,449 रन हो गए हैं.
Çarving his own place in history
Steve Smith is now No.9 among Australia’s all-time run-scorers in Test cricket #AUSvIND pic.twitter.com/csRJylcC3d
— ICC (@ICC) January 10, 2021
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: सिडनी में Jasprit Bumrah और Mohammed Siraj हुए Racism का शिकार, BCCI ने उठाया ये कदम
पोटिंग सबसे आगे
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के नाम है. उन्होंने 168 टेस्ट मैचों में 51.5 की औसत से 13,368 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर एलन बॉर्डर (Allan Border) हैं जिन्होंने 156 टेस्ट मैचों में 11,174 रन अपने नाम किए हैं.
Steve Smith moved past David Boon today in ninth spot on Australia’s leading run-scorers in Tests #AUSvIND pic.twitter.com/dzlJxMS7V1
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 10, 2021
स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) मौजूदा टेस्ट सीरीज की पहली 4 पारियों में नाकाम रहे थे, लेकिन सिडनी टेस्ट (Sydney Test) में उन्होंने शानदार 131 और 81 रन बनाए. इस तरह उन्होंने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया.