India vs Australia: रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन चोट लगी थी.
India vs Australia: रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन चोट लगी थी.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 10, 2021, 9:34 AM IST
ऋषभ पंत को सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान बायीं कोहनी में चोट लगी. पहली पारी में 67 गेंद में 36 रन बनाने वाले पंत को पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद पर पुल शॉट खेलते समय चोट लगी. वह पट्टी बांधकर दोबारा मैदान पर लौटे लेकिन उस तेजी से रन नहीं बना सके. जोश हेजलवुड की गेंद पर वह विकेट के पीछे कैच देकर लौटे. आईसीसी नियमों के तहत रिजर्व विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने उनकी जगह विकेटकीपिंग कर रहे हैं. पंत की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, इसलिए वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हुए जडेजा
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को बाएं अंगूठे में मिशेल स्टार्क की गेंद पर चोट लग गई. जडेजा ने दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं की. जडेजा के अंगूठे के स्कैन के बाद पता चला कि वह जिस हाथ से गेंदबाजी करते है उसमें गंभीर चोट है. जडेजा के बाएं अंगूठे में डिस्लोकेशन और फ्रैक्चर हुआ है. उनके लिए दस्ताने पहनना और बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल होगा.यह भी पढ़ें:
लंबी छुट्टियों के बाद जिम में नजर आए एमएस धोनी, देखिए Photos
साउथ अफ्रीका टीम को पाकिस्तान में मिलेगी राजकीय अतिथि स्तर की सुरक्षा, 500 सैनिक रहेंगे साथ
जडेजा ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट का भी हिस्सा नहीं होंगे. बीसीसीआई के एक सूत्र के अनुसार जडेजा किसी भी स्थिति में कम से कम दो से तीन सप्ताह तक खेल से दूर रहेंगे. जडेजा का बाहर होना भारतीय टीम के लिए परेशानी पैदा करेगा. उन्होंने पहली पारी में 62 रन देकर चार विकेट झटके थे और स्टीव स्मिथ को डायरेक्ट थ्रो पर आउट किया था. इसके अलावा 28 रन भी बनाए थे.