India vs Australia: नस्लीय टिप्पणी पर विराट कोहली बोले-ऐसी घटनाओं से मैं भी गुजरा, ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं

India vs Australia: नस्लीय टिप्पणी पर विराट कोहली बोले-ऐसी घटनाओं से मैं भी गुजरा, ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं


दिलीप दोशी ने विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में छोड़कर जाने की आलोचना की है (PIC: AP)

India vs Australia: भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी वाली घटना पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने नाराजगी जाहिर की है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 10, 2021, 5:05 PM IST

नई दिल्ली. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सिडनी के मैदान पर दर्शकों के द्वारा की गई नस्लीय टिप्पणियों की आलोचना की है. सिडनी टेस्ट के तीसरे और चौथे दिन कुछ दर्शकों ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के खिलाफ नस्लीय टिपप्णी की. दर्शकों के अपमानजनक व्यवहार के चलते चौथे दिन टी से पहले 10 मिनट के लिए खेल भी रोकना पड़ा. इसके बाद मैदान पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने छह दर्शकों को स्टेडियम से बाहर निकाल दिया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस घटना पर माफी मांगी है. वहीं बीसीसीआई की शिकायत पर आईसीसी इस मामले की जांच कर रहा है.

विराट कोहली ने ट्वीट किया, “नस्लीय टिप्पणी बिलकुल अस्वीकार्य है. बाउंड्री लाइन पर ऐसे कई खराब अनुभवों से गुजरने के बाद, मैं कह सकता हूं कि यह व्यवहार सीमा के परे है.  मैदान पर ऐसा होते हुए देखना दुखद है.” उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, इस घटना को पूरी तत्परता और गंभीरता के साथ देखने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि चीजें सही हो सकें.

विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के मैदान पर ही इस तरह के अनुभवों से गुजर चुके हैं. इस घटना ने  2012 सिडनी टेस्ट की याद दिलाई जिसमें दर्शकों ने विराट कोहली को गालियां दी थी. उस समय सिर्फ 23 साल के कोहली दर्शकों के खराब व्यवहार पर बेहद खफा हो गए थे. उन्होंने दर्शकों की ओर मिडिल फिंगर दिखाया जिसके चलते मैच रेफरी ने उन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया था.

जानें पूरा मामला
रविवार को चौथे दिन के दूसरे सेशन के दौरान भारतीय खिलाड़ी मैदान के बीच एकत्रित हो गए जब स्क्वायर लेग बाउंड्री पर खड़े सिराज ने अपशब्द कहे जाने की शिकायत की. इससे पहले सिराज के ओवर में कैमरन ग्रीन ने लगातार दो छक्के जड़े थे. इसके बाद पुलिसकर्मी दर्शक दीर्घा में गए और अपशब्द कहने वाले व्यक्ति को ढूंढने लगे और फिर छह लोगों को स्टैंड से जाने को कहा गया. बीसीसीआई के एक सूत्र के अनुसार सिराज को ‘ब्राउन डॉग’ और बिग मंकी कहा गया था.








Source link