MP की डॉगी ‘रश्मि’ की हुई UP के डॉग ‘गोलू’ से अनोखी शादी, जानिए इसके पीछे का राज

MP की डॉगी ‘रश्मि’ की हुई UP के डॉग ‘गोलू’ से अनोखी शादी, जानिए इसके पीछे का राज


गोलू और रश्मि की शादी के पीछे बहुत बड़ी वजह है. (फाइल फोटो)

निवाड़ी जिले के पुछीकरगुवा गांव में एक शादी हुई है बड़ी धूमधाम से. 800 बाराती, स्वादिष्ट व्यंजन और बैंड-बाजा-डांस. ये शादी थी डॉगी ‘रश्मि’ और ‘गोलू’ की. मप्र की रश्मि उप्र की बहू बनी है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 10, 2021, 10:44 AM IST

भोपाल. अंधविश्वास भी जो न कराए वो कम है. कोरोना काल में निवाड़ी जिले से एक ऐसी खबर आ रही है, जिसका बड़े  से बड़े लोग केवल इंतजार ही कर रहे हैं. जी हां, निवाड़ी जिले के पुछीकरगुवा गांव में एक शादी हुई है बड़ी धूमधाम से. 800 बाराती, स्वादिष्ट व्यंजन और बैंड-बाजा-डांस. ये शादी थी डॉगी ‘रश्मि’ और ‘गोलू’ की. मप्र की रश्मि उप्र की बहू बनी है.

दरअसल पुछीकरगुवा गांव में पानी की बेहद किल्लत है. गांव के लोगों का मानना है कि यदि दो मूक जानवरों की शादी करवा दी जाए तो भगवान इंद्र खुश हो जाते हैं और झमाझम बारिश करते हैं. इसलिए पुछीकरगुआ के मूलचंद नायक ने अपनी रश्मि की शादी उत्तरप्रदेश के बकवा खुर्द में रहने वाले अशोक यादव के गोलू के साथ कर दी.

पानी के लिए नहीं निकला कोई हल

जानकारी के मुताबिक, पुछीकरगुवा के निवासी बहुत दिनों से पानी के लिए तरस रहे हैं. पानी के बहुत उपाए भी किए गए, लेकिन जब इसका कोई हल नहीं निकला तो उन्होंने सोचा कि डॉगी की शादी ही कराकर देख लेते हैं. हो सकता है काम बन जाए.रीति-रिवाज के साथ हुई शादी

इसके बाद गांव वालों ने यूपी के बकवा खुर्द में रहने वाले अशोक यादव से संपर्क किया और उनके गोलू के साथ शादी का प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव को अशोक ने स्वीकार कर लिया. कुछ दिनों बात हाल ही में गोलू  और रश्मि की हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी हो गई.

नम आंखों से विदा हुई रश्मि

शादी के बाद मूलचंद नायक और उनके परिजनों ने नम आंखों से रश्मि को विदाई की गई. इस शादी में 800 लोग शामिल हुए. यहां स्वादिष्ट खाने के साथ-साथ मनोरंजन का भी भरपूर इंतजाम था. गांव वाले इस शादी में जमकर नाचे. गांव वालों का मानना है कि अब इस शादी से उन लोगों की पानी की दिक्कत खत्म हो जाएगी.








Source link