MPPSC मुख्य परीक्षा के लिए कल से करें आवेदन.
MPPSC Mains Exam 2019: मुख्य परीक्षा 21 मार्च , 2021 से शुरू होकर 26 मार्च, 2021 तक चलेगी. परीक्षा का समय सुबह दस बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक होगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 10, 2021, 2:32 PM IST
ये है परीक्षा का शेड्यूल
मुख्य परीक्षा 21 मार्च , 2021 से शुरू होकर 26 मार्च, 2021 तक चलेगी. परीक्षा का समय सुबह दस बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक होगा. हालांकि, निंबध का पेपर दस बजे से लेकर 12 बजे तक ही चलेगा. सारे पेपर लगातार होंगे. 21 मार्च, 2021 से लेकर 24 मार्च 2021 तक चारों सामान्य अध्ययन के पेपर्स की परीक्षा ली जाएगी जबकि 25 मार्च 2021 को सामान्य अध्ययन का पेपर होगा. वहीं 26 मार्च, 2021 को अंतिम व हिंदी निबंध लेखन की परीक्षा ली जाएगी.
बनाए गए हैं कुल आठ सेंटरइस बार कोरोना वायरस महामारी के खतरे को देखते हुए आयोग ने चार अन्य सेंटर्स बनाए हैं ताकि अभ्यर्थी अपने नजदीकी सेंटर पर परीक्षा दे सकें. इसके बाद अब परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़कर कुल आठ हो गई है. अभ्यर्थी इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना व शहडोल सेंटर्स पर परीक्षा दे पाएंगे. इनमें रतलाम, सतना, शहडोल और छिंदवाड़ा नएं बनाए गए सेंटर्स हैं. पीएससी परीक्षा के लिए अभी तक सिर्फ संभाग स्तर पर ही सेंटर बनाए जाते थे.
जून-जुलाई तक आएगा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट
आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक मुख्य परीक्षा मार्च, 2021 में होगी जबकि इसके रिजल्ट की घोषणा जून-जुलाई 2021 तक जारी किया जाएगा. बता दें कि इसकी प्रारंभिक परीक्षा जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी जबकि प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 21 दिसंबर 2020 को जारी किया गया था. जाहिर है कोरोना वायरस महामारी और लॉक डाउन के चलते प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आने में काफी देरी हुई.
पूरा शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें.