Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या के बीच हुए झगड़े की जांच करेगा बड़ौदा क्रिकेट संघ

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या के बीच हुए झगड़े की जांच करेगा बड़ौदा क्रिकेट संघ


दीपक हुड्डा ने कहा है कि वह निराश और दबाव में हैं (साभार-सोशल मीडिया)

Syed Mushtaq Ali Trophy: कप्तान क्रुणाल पंड्या से विवाद के बाद दीपक हुड्डा शिविर छोड़कर चले गए हैं.

नई दिल्ली. अनुभवी खिलाड़ी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पंड्या ( Krunal Pandya) पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. हु्ड्डा के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के शिविर से हटने के बाद बड़ौदा क्रिकेट संघ ( BCA) ने टीम के मैनेजर से मामले की रिपोर्ट मांगी है. इस राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट का आगाज रविवार को हुआ. बीसीए के सचिव अजीत लेले ने रविवार को बताया कि खिलाड़ी जैव-सुरक्षित माहौल में रह रहे हैं और हुड्डा की जगह किसी को टीम में शामिल नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि हम मैनेजर की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

बीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी बताया कि हुड्डा टीम होटल से बाहर निकल गए हैं. हुड्डा ने बड़ौदा के लिए 46 फर्स्ट क्लास मैच, 68 लिस्ट ए मैच और 123 टी20 मैचों का अनुभव है. वह भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके क्रुणाल पंड्या के व्यवहार से नाराज हैं. उन्होंने इस बारे में बीसीए को ईमेल भेजा है. हुड्डा के ईमेल की प्रति बीसीसीआई के पास भी है जिसमें लिखा है, ”इस समय मैं निराश और दबाव में हूं. पिछले कुछ दिनों से मेरी टीम के कप्तान क्रुणाल पंड्या मेरे साथियों के सामने मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. वह यहां के रिलायंस स्टेडियम वडोदरा में भाग लेने आए अन्य टीमों के खिलाड़ियों के सामने भी ऐसा ही कर रहे हैं.”

यह भी पढ़ें:

India vs Australia, 3rd Test: भारत ने दो विकेट पर बनाए 98 रन, आखिरी दिन जीत के लिए चाहिए 309 रनIND vs AUS: मोहम्मद सिराज को फिर कहे गए अपशब्द, मैदान में पहुंची पुलिस, कुछ दर्शकों को हटाया

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “मुख्य कोच प्रभाकर की अनुमति से पहले मैच के लिए जब मैं नेट पर अभ्यास कर रहा था तब क्रुणाल पंड्या वहां आ गए और उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया.” बड़ौदा की टीम एलीट ग्रुप सी में गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के साथ है.








Source link