- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Trains Started Increasing At The Railway Station, But Platform Tickets Are Not Being Issued Yet
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
सागर रेलवे स्टेशन (फाइल फोटो)
- यात्रियों के परिजनों को परिसर के बाहर तक ही मिलती है एंट्री
कोरोना वायरस के दौरान भीड़-भाड़ वाले इलाके से दूर रहने की सलाह के बाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत में इजाफा किया गया था। अनलॉक के साथ ही अब सागर से ट्रेनों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है, लेकिन अभी तक रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट जारी करने पर निर्णय नहीं लिया है। इसकी वजह से यात्रियों के परिजनों को स्टेशन परिसर के बाहर तक ही एंट्री मिल रही है। ऐसे में कई परिजन ट्रेन के आने और उसके रवाना होने तक स्टेशन के बाहर ही खड़े रहते हैं।
दरअसल, मार्च 2020 में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपए से बढ़कर 50 रुपए कर दी थी। टोटल लॉकडाउन के बाद 1 जून से ट्रेनों को परिचालन फिर से शुरू किया गया। अब 9 से ज्यादा यात्री ट्रेनों संचालित हो रही है। इनमें रिजर्वेशन यात्रा टिकट ही जारी किए जा रहे हैं। जबकि काउंटर ओपन होने के बाद प्लेटफॉर्म टिकट नहीं दिए जा रहे हैं। चर्चा है फरवरी तक कुछ और ट्रेनों के संचालन के बाद प्लेटफॉर्म टिकट को जारी किया जाने लगेगा।
विसंगतियों के कारण कम करना होगी कीमत : सागर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट लेने वालों की संख्या 1000 के करीब पहुंच जाती थी। अगर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत नहीं बदली जाती है तो रेलवे को मुश्किलें में उलझ जाएगा। क्योंकि सागर स्टेशन से लगे हुए ऐसे कई ऐसे स्टेशन हैं, जिनका किराया 10 से 20 रुपए है। यानी अगर कोई व्यक्ति 50 रुपए का प्लेटफॉर्म टिकट न लेकर उसकी जगह पैसेंजर ट्रेन से मकरोनिया या नरयावली का यात्रा टिकट लेता है तो उसे कम रुपए चुकाने होंगे।