Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलामएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
अन्न उत्सव के तहत नगर की शासकीय राशन दुकानों पर उपभोक्ताओं की भीड़ लगी रही। यहां की व्यवस्थाओं का जायजा एसडीएम कामनी ठाकुर ने लिया। साथ ही प्रत्येक दुकान के निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई। नोडल अधिकारी शुभांगिनी क्षेत्रीय, सहायक खाद्य पूर्ति अधिकारी एसए नकवी, सुरेश भूरिया ने नगर की राशन दुकानों पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रंगवाड़ी मोहल्ला स्थित दुकान, शेखजी मोहल्ला, नाला रोड के दुकान संचालकों में विनोद कसेरा, रंगवाड़ी में भूपेंद्रसिंह सिसोदिया, नाला रोड पर नवीन ग्वाले से जानकारी लेकर व्यवस्था देखी। पूर्व पार्षद मंगलेश कसेरा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश कटारा, रितेश यादव, संस्था प्रबंधक सुरेंद्रसिंह राठौर ने दुकानों पर साथ रहकर मॉनिटरिंग में सहयोग किया।
कन्या पूजन कर हितग्राहियों को बांटा राशन
नामली | शासकीय उचित मूल्य की दुकान क्रमांक-2 पर कन्या पूजन कर अन्न महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इसके बाद हितग्राहियों को राशन बांटा गया। नोडल अधिकारी गायत्री शर्मा, सेल्समैन नीलेश राठौर, नगर परिषद से बालाराम मेट, अजय जोगचंद, सतर्कता समिति के सदस्य जाकिर मंसूरी, जीवनलाल डाबी, मंनुबाई जोगचंद, सीमा राठौर मौजूद थे।