- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- O People Of My Country, Just Fill In The Eyes… Pay Tribute To The Martyrs Through Geet Sandhya
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलामएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी, जरा याद करो कुर्बानी…,मेरा कर्मा तू, मेरा धर्मा तू, तेरा सब कुछ मैं मेरा सब कुछ तू…,ऐ मेरे प्यारे वतन, ऐ मेरे बिछड़े चमन तुझ पे दिल कुरबान तू ही मेरी आरजू…,मेरा रंग दे बसंती चोला, हो आज रंग दे, ओ माए रंग दे… सहित कई देशभक्ति गीत गाए गए। मौका था अमर शहीदों की याद में साहू बावड़ी (माणकचौक) पर गीत संध्या का। यहां गीतकार प्रसन्न परसाई ने अपने साथियों के साथ देश भक्ति के गीतों की प्रस्तुतियां दीं। सर्वप्रथम राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जनमंच ग्रुप द्वारा तीन दिनी कार्यक्रम के तहत रविवार को तीसरे दिन एक शाम शहीदों के नाम पर गीत संध्या आयोजित की गई। कार्यक्रम के अंत में शहीद हुए अमर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। संस्था संयोजक पंडित राजू हॉकी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।