आंदोलन की जीत: आंदाेलन करने के बाद छात्राें के खाताें में आई आवास की राशि

आंदोलन की जीत: आंदाेलन करने के बाद छात्राें के खाताें में आई आवास की राशि


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

देवास10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पढ़ने वाले विद्यार्थियाें के खाताें में आवास याेजना की राशि नहीं डालने का विराेध लंबे समय से छात्र संगठन ऑल इंडिया डीएसओ के नेतृत्व में किया जा रहा था। अंतत: इस आंदोलन को जीत हो गई है।

केपी कॉलेज इकाई के अध्यक्ष विजय मालवीय ने बताया, छात्र आवास योजना की राशि के लिए आवेदन कर चुके थे, लेकिन नवीन सत्र तो छोड़ दीजिए पिछले सत्र का पैसा भी शासन ने छात्रों के खातों में नहीं डाला था। इसके खिलाफ डीएसओ के साथ मिलकर छात्रों ने आवाज उठाई और अधिकांश छात्रों के खातों में आवास योजना की राशि डल गई है।



Source link