Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कराहल4 दिन पहले
- कॉपी लिंक
बड़ौदा से शिवपुरी की ओर चावल भरकर ले जा रही लोडिंग वाहन को कराहल थाना पुलिस ने रविवार की देर रात कार्रवाई करते हुए जब्त कर लिया। पिकअप में पीडीएस का चावल होने की आशंका पर खाद्य अधिकारी ने मौके पर जाकर चावलों का सैंपल भी लिया है। जब्त किए गए चावल का कुल वजन करीब 36 क्विंटल आंका गया है।
थाना प्रभारी राजेश शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात करीब आठ बजे बड़ौदा से शिवपुरी की ओर चावलों से भरे हुए ट्रक के जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने नाकाबंदी करते हुए लोडिंग क्रमांक आरजे 25 जीए 5073 को रोक लिया और उसकी जांच की तो उसके अंदर चावल की बोरियां भरी हुई थीं।
जब थाना प्रभारी ने वाहन चालक से चावलों का पक्का बिल मांगा तो वाहन चालक ने उन्हें चावलों की कच्ची पर्ची दिखा दी और पक्का बिल नहीं होने की बात कही। इसके बाद मौके पर पहुंचे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ब्रजराज सिंह गुर्जर भी मौके पर पहुंच गए और चावल का सैंपल लिया। अब मामले की जांच की जा रही है।