Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर5 दिन पहले
- कॉपी लिंक
क्राइम ब्रांच की टीम रविवार को हैदराबाद पहुंची। वहां की स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर 70 किलो एमडीएमए ड्रग्स तैयार कराने वाले फार्मा कारोबारी वेदप्रकाश व्यास के बंगले और फार्मा कंपनी में दबिश दी, लेकिन एमडीएमए ड्रग्स का स्टॉक नहीं मिला। एएसपी गुरु प्रसाद पाराशर के मुताबिक, आशंका है कि वेदप्रकाश के हैदराबाद में कुछ बड़े ड्रग माफिया से संपर्क हैं।
इन्हें एमडीएमए ड्रग्स तैयार करने के लिए कौन केमिकल सप्लाई करता था इसकी पड़ताल जारी है। वेद प्रकाश की फैक्टरी में काम करने वाले मैनेजर, सुपरवाइजर और कर्मचारियों के बयान व खातों की जांच की जा रही है। वहीं आरोपियों दक्षिण अफ्रीका एमडीएमए भेजने के मामले की लिंक खंगालने के लिए पुलिस अब इंटरपोल की मदद ले रही है।