Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नीमच2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
जिले में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। रविवार को दो लैब से 241 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 6 पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 3054 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 5 दिन बाद रतलाम लैब से 74 सैंपलों की रिपोर्ट में लसूड़ीतंवर, वार्ड 13 जावद, देवरी खवासा, खडाशेर गली मनासा, महेश्वर कॉलोनी मनासा के एक-एक पॉजिटिव और नीमच लैब से 167 की रिपोर्ट में एक रामनगर जावद का मरीज मिला। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आइसोलेट कर उपचार शुरू कराया। 10 पुराने मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज किए हैं। अभी तक कुल 2908 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। अब वर्तमान में 71 एक्टिव केस बचे हैं। जिनका उपचार जारी है। इधर रतलाम मेडिकल कॉलेज में किट आ गई है। संभावना है कि यहां अब मंदसौर-नीमच के सैम्पलों की जांच फिर शुरू हो जाएगी। ऐसे में मरीज मिलने का आंकड़ा बढ़ सकता है।