क्राइम: पिता ने कुल्हाड़ी से शराबी बेटे की हत्या की, शराब की लत से परेशान था परेशान; गिरफ्तार

क्राइम: पिता ने कुल्हाड़ी से शराबी बेटे की हत्या की, शराब की लत से परेशान था परेशान; गिरफ्तार


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सिवनीमालवा2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

शिवपुर के गुरंजघाट में पिता ने बेटे की हत्या कर दी। पिता और पूरा परिवार उसकी शराब की लत से परेशान था। शिवपुर थाना प्रभारी सुनील घावरी ने बताया गुरंजघाट निवासी जगदीश प्रसाद ने दोपहर 3 बजे बेटे शिवनारायण बिल्लोरे (65) की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। शिवनारायण शराब के लिए रुपए मांगकर घर में झगड़ा, मारपीट और गालीगलाैज कर रहा था।

शिवनारायण ने पिता पर हमला करने कुल्हाड़ी उठाई। पिता जगदीश ने आवेश में आकर वहीं कुल्हाड़ी शिवनारायण काे मार दी, जिससे उसकी हत्या हाे गई। पुलिस ने जगदीश काे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव काे सिवनीमालवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link