- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Arrived At Sarafa With 23 Keys For Stealing, Caught; 16 Kg Silverware Recovered From Old Servant
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर5 दिन पहले
- कॉपी लिंक
करीब एक साल पहले संदिग्ध गतिविधियां देख सराफा कारोबारी ने नौकर को निकाल दिया। इस बीच नौकर ने दुकान के सभी 23 लॉक और शटर की डुप्लीकेट चाबियां बनवा लीं और रविवार सुबह 8 बजे दोस्त को लेकर पहुंचा। शटर खोलकर 16 किलो चांदी के बर्तन और 8.5 किलो सोने की पॉलिश चढ़ी ज्वेलरी चुरा ली। रविवार को इतनी सुबह दुकान खुलने से आसपास के लोगों को शक हुआ तो उन्होंने एक सिपाही को कॉल किया। वह मुंबई में था तो उसने सराफा के दो पुलिस कर्मियों को जानकारी दी। दोनों पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया।
एसपी महेशचंद्र जैन के अनुसार, घटना बालाजी कॉम्प्लेक्स समर्पण ज्वेलर्स की दुकान की है। राज नगर निवासी आरोपी दीपक मालवीय इस दुकान में पहले काम कर चुका है। दुकान संचालक राजेंद्र अग्रवाल की शिकायत पर उसके और उसके दोस्त कुणाल को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में टीआई सुनील शर्मा, सिपाही बलराम, दीपक व अन्य को पुरस्कार की घोषणा की गई है।
विजय नगर, रेडिसन से सिग्नल सिस्टम चोरी
इंदौर| विजय नगर और रेडिसन चौराहे के ट्रैफिक बूथ की एलईडी, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान और बैटरी चोरी हो गई। एसआई नवीन श्रीवास्तव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोई बदमाश विजय नगर चौराहे की ट्रैफिक बूथ के पास लगे उपकरण व दो बैटरी चुरा ले गया। वहीं खजराना थाने में एसआई शिवलाल विश्वकर्मा ने केस दर्ज कराया कि बदमाश रेडिसन चौराहे पर लगी एलईडी टीवी के बॉक्स से दो बैटरी चुरा ले गए।
गांधी नगर के संपत हिल्स में सैन्य अफसर के घर चोरी
इंदौर| गांधी नगर के कल्याण संपत हिल्स में सैन्य अफसर सौरभ कुमार के सूने मकान में चोरी हो गई। पड़ोसी ने बताया कि इस क्षेत्र में पंद्रह दिन में चार चोरियां हो चुकी हैं। सौरभ दिल्ली में होने वाली परेड में हिस्सा लेने के लिए परिवार के साथ गए हुए हैं। इसके अलावा नंदबाग में महिला रंजना वानखेड़े के घर से जेवर और नकदी चोरी हो गए।