Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जावरा3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
चौपाटी रोड स्थित नवकार ज्वैलर्स के संचालक को 10-12 दिन पहले एक व्यक्ति ने खुद को लाला पठान बताते हुए धमकाया था। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद उसे गिरफ्तार किया तो वह रेत एजेंट जावेद कुरैशी निकला। सिटी थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया कि 29 दिसंबर को नवकार ज्वैलर्स संचालक राजकुमार जैन ने आवेदन दिया था कि एक व्यक्ति मेरी दुकान पर आया और ये कहते हुए सामान देने का कहा कि तुम मुझे जानते नहीं हो। मैं इरफान लाला हूं। विवाद के बाद धमकाते हुए वह चला गया। पुलिस ने धारा 294, 506 में केस दर्ज किया। जांच के बाद शनिवार को आरोपी पकड़ में आया तो पता चला कि उसका नाम जावेद कुरैशी निवासी तालनाका है। यह रेत की एजेंटी का काम करता है और व्यापारी से सस्ता सामान खरीद सके, इसलिए रौब जमाने के लिए उसने खुद को लाला बताते हुए धमकाया था। पुलिस ने इसके खिलाफ 151 में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की है।