छतरपुर में मंदिर से लेकर पुलिस चौकी तक लगे भड़काऊ पोस्टर और नारे

छतरपुर में मंदिर से लेकर पुलिस चौकी तक लगे भड़काऊ पोस्टर और नारे


ऐसी चेतावनी जगह-जगह लिख दी गयी है.

जब इस मामले मे एस पी (SP) से बात की गई तो उनका कहना है कि इन पोस्टरों (Posters) एवं दीवार लेखन की जांच कराई जा रही है. अराजकता फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

छतरपुर. मध्यप्रदेश (MP) में जहां लव जिहाद (Love jihad) के मुद्दे पर सियासत गर्म है वहीं छतरपुर में धार्मिक स्थलों से लेकर पुलिस चौकी की दीवार तक धमकी भरे नारे और पोस्टर चिपका दिए गए हैं. ये बजरंग दल के नाम से लगाए गए हैं. इसमें चेतावनी दी गयी है कि अगर मंदिर परिसर के अंदर या आस-पास कोई विधर्मी लव जिहाद, नशा करते हुए या संदिग्ध स्थिति में पाया गया तो बजरंग दल उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा.

मध्य प्रदेश सरकार अभी लव जिहाद के खिलाफ अध्यादेश लायी ही है कि बीजेपी समर्थित संगठनों ने उससे भी आगे जाकर कानून अपने हाथ में लेना शुरू कर दिया. छतरपुर में आज हड़कंप सा मच गया जब लोगों ने शहर के कई धार्मिक स्थानों पर भड़काऊ और उत्तेजित करने वाले नारे और पोस्टर चिपके देखे. बजरंग दल ने इस तरीके के  भड़काऊ नारे और पोस्टर छतरपुर शहर के तमाम धार्मिक स्थानों पर चस्पा किेए हैं.

पुलिस चौकी पर भी पोस्टर
इन्हीं में से एक धार्मिक आस्था का केंद्र है हनुमान टोरिया मंदिर.वहां पर सभी दीवारों पर धमकी भरी बातें और पोस्टर चिपकाए गए हैं.यहां तक कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर में बनी पुलिस चौकी को भी नहीं छोड़ा. उसकी दीवारों पर भी पोस्टर चिपका दिए. जब मंदिर की सुरक्षा में 24 घंटे तैनात रहने वाले  पुलिस जवान से पूछा गया तो उनका कहना था कि अभी हाल ही में 2 दिन पहले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यह पोस्टर चिपकाए हैं.

जांच का आश्वासन
जब इस मामले मे एस पी से  बात की गई तो उनका कहना है कि इन पोस्टरों एवं दीवार लेखन की जांच कराई जा रही है. अराजकता फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.








Source link