जलसंकट: शासन ने ट्यूबवेल खनन कराया, लोगों ने डाले पत्थर

जलसंकट: शासन ने ट्यूबवेल खनन कराया, लोगों ने डाले पत्थर


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

ग्राम सनावदा पंचायत में जलसंकट के चलते पीएचई ने ट्यूबवेल खुदवाया था जो अब बेकार हो गया। ग्रामीण नंदू भूरिया, शंकरलाल चरपोटा, रहीम शाह ने बताया पानी को लेकर पंचायत को शिकायत की पर सुनवाई नहीं हुई। सचिव विनोद जैन ने बताया मैं मामला पीएचई विभाग से पता कर बताता हूं। पीएचई मैकेनिक घनश्याम सोमानी ने कहा कि ट्यूबवेल के पास स्कूल होने से बच्चों व लोगों ने ट्यूबवेल पत्थर से भर दिया। सीईओ निशी बाला सिंह ने कहा मैं जांच करवाती हूं।



Source link