Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खूजा5 दिन पहले
- कॉपी लिंक
- ग्राम रक्षा सामिति सदस्यों ने थाना प्रभारी के समक्ष रखीं मांगे, किया स्वागत
पंडोखर पुलिस थाने में थाना क्षेत्र के ग्राम रक्षा सामिति के सदस्यों ने थाना प्रभारी यादवेन्द्र सिंह गुर्जर का फूलमाला पहना कर स्वागत कया, इस दौरान विभिन्न सुविधाएं मुहैया कराने की मांग को लेकर ब्लॉक नगर रक्षा सामिति कैप्टन अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना प्रभारी गुर्जर को एक ज्ञापन सौपा। जिसमें उन्होंने ग्राम रक्षा सामिति की महिला व पुरुष सदस्यों को वर्दी, टोपी, जूता, रात्रिकालीन गश्त के लिए टॉर्च देने की मांग करे हुए विशेष ड्यूटी करने पर मेहनताना दिलवाने की मांग की।
इस मौके पर ग्राम रमपुरा कुतोली के सरपंच बेताब सिंह यादव के अलावा ग्राम रक्षा समिति ब्लाक कैप्टन अशोक श्रीवास्तव, उत्तम सिंह, राकेश रजक, रामसिया पाल, जशवंत सिंह कौरव, बालकिशुन जाटव, रामप्रकाश जाटव, रीता कौरव, गायत्री देवी, श्रीदेवी दोहरे, ऊषा देवी, रविकुमार झा, मायादेवी, गंगाराम नामदेव आदि मौजूद रहे।