मैच ड्रॉ होने के बाद रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी को बधाई देते कप्तान अजिंक्य रहाणे और मोहम्मद सिराज.
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara), हनुमा विहारी (Hanuma vihari) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ऐसे खेले, जैसे वे टीम इंडिया की ‘दीवार’ बनने के लिए कॉम्पीटिशन कर रहे हों. टीम इंडिया ने इस तरह सिडनी टेस्ट ड्रॉ करवाकर राहुल द्रविड़ को ‘हैप्पी बर्थडे’ ही कहा है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 11, 2021, 3:27 PM IST
ऑस्ट्रेलिया ने भारत (India vs Australia) को सिडनी टेस्ट जीतने के लिए 407 रन का लक्ष्य दिया था. भारत ने इसके जवाब में चौथे दिन तक दो विकेट पर 98 रन बना लिए थे. मैच के पांचवें दिन, जो द्रविड़ का जन्मदिन भी था, भारत की उम्मीद सबसे अधिक चेतेश्वर पुजारा पर टिकी थीं. पुजारा ने भी निराश नहीं किया, जो द्रविड़ के सबसे उपयुक्त वारिस माने जाते हैं. अपना 80वां टेस्ट खेल रहे पुजारा ने दूसरी पारी में 205 गेंदों का सामना किया और 77 रन बनाए. पुजारा की यह पारी उन लोगों के क्रिकेटिया ज्ञान का मजाक भी उड़ा रही थी, जिन्होंने पहली पारी के बाद उन्हें धीमा खेलने के लिए ट्रोल किया था.
चेतेश्वर पुजारा का डिफेंस 205वीं गेंद पर दरक गया. लेकिन उनके आउट होने के बाद हनुमा विहारी (Hanuma vihari) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ऐसे खेले, जैसे वे टीम इंडिया की ‘दीवार’ बनने के लिए कॉम्पीटिशन कर रहे हों. अश्विन (128 गेंद पर 39 रन) जिस आसानी से नाथन लॉयन को खेल रहे थे, वह तो बल्लेबाजों के लिए भी सीख है. हनुमा विहारी भी जैसे कह रहे हों कि चोट के कारण वे दौड़ नहीं सकते तो क्या हुआ, टीम इंडिया का परचम ऊपर रखने के लिए तो उनका डिफेंस ही काफी है.यह भी पढ़ें: BCCI ने बढ़ाई मैच फीस, जानें किसी क्रिकेटर को एक टेस्ट मैच के लिए कितने रुपए मिलते हैं
हनुमा विहारी ने 161 गेंदों की अपनी पारी में सिर्फ दो शॉट लगाए. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर (Allan Border) को शायद फिर लगा होगा कि भारत के इस खिलाड़ी को शॉट लगाने नहीं आते. (आखिर वे पहली पारी में पुजारा के लिए कह चुके थे कि उन्हें शॉट लगाने नहीं आते.) बॉर्डर ने भले ही भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के लिए ऐसे बयान दिए हों, लेकिन यकीन मानिए उन्हें हर डॉट गेंद बुरी लगी होगी. भारतीय बल्लेबाज डॉट बॉल खेल-खेलकर मैच ड्रॉ करा ले गए. और यह सब उस दिन हुआ, जो ‘द वॉल’ द्रविड़ का जन्मदिन है. टीम इंडिया ने इस तरह सिडनी में रहकर राहुल द्रविड़ को ‘हैप्पी बर्थडे’ ही कहा है.