Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मंदसौर2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
- 3 घंटे तक ग्रामीणों व परिजन ने किया हंगामा
गांव पिछला में रविवार देर शाम बाइक सवार को डंपर ने टक्कर मार दी। इससे पीछे बैठी महिला डंपर के अगले पहिये के सामने जा गिरी। 8 लेन में चल रहे तेज रफ्तार डंपर ने दोनों पहियों से महिला का सिर कुचल दिया। घटना के बाद एक घंटे तक शव सड़क पर पड़ा रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को समेटा, ग्रामीण व परिजन के हंगामे के बीच सुरक्षा व्यवस्था में डंपर को थाने लाया गया। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया। तहसील के गांव रामखेड़ी निवासी सोहनबाई पति मांगूसिंह सौधिया राजपूत (47) दामाद भगवानसिंह निवासी विशन्या के साथ में पिछलाखेड़ी में कालेश्वर महाराज के दर्शन कर बाइक से घर लौट रही थी। रास्ते में 10 किमी पहले ही गांव पिछला के यहां शाम साढ़े 5 बजे के करीब पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर (आरजे 02 जीबी 4200) ने टक्कर मार दी। दामाद रोड के साइड में गिरा जिससे उसे खरोंच तक नहीं आई। वहीं महिला के रोड पर गिरने से डंपर ऊपर चढ़कर निकल गया। मौके पर खड़े लोगों ने डंपर चालक को नीचे उतारा और पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ड्राइवर को हिरासत में लिया। महिला के शव को देख ग्रामीण और परिजन आक्रोशित हो गए। डंपर को आग लगाने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने फायर ब्रिगेड बुला ली। पहले महिला के शव को 108 की मदद से शामगढ़ शासकीय अस्पताल पहुंचाया। घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात रहा, देर रात ग्रामीणों को समझाने के बाद पुलिस डंपर को थाने लेकर आई। शामगढ़ थाने के एएसआई एसआर तिवारी ने बताया महिला के शव का पंचनामा बनाकर अस्पताल भेजा, सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के सुपुर्द किया जाएगा।