Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दतिया4 दिन पहले
- कॉपी लिंक
भांडेर अनुभाग के ग्राम बिल्हेटी से 19 वर्षीय युवती और ग्राम देवरा में रहने वाला 21 वर्षीय युवक घर पर बिना बताए आठ जनवरी को घर से चले गए। परिजन ने गांव में आसपास पड़ोस और नाते रिश्तेदारों के यहां तलाश किया लेकिन कहीं पता न चलने पर पंडोखर व भांडेर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों प्रकरणों में युवती और युवक की तलाश शुरू कर दी है।
ग्राम बिल्हैटी निवासी फरियादी ने पंडोखर पुलिस को बताया कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री 8 जनवरी को रात 9 बजे घर पर बिना किसी को बताए चली गई और वापस नहीं लौटी। सभी जगह तलाश करने पर भी युवती का पता नहीं चला। वहीं आठ जनवरी को सुबह 10 बजे भांडेर के ग्राम देवरा हाल लहार रोड रहने वाला आकाश पुत्र हरीशंकर गुप्ता परिजन को बिना बताए चला गया और तीन दिन बाद भी वापस नहीं लौटा। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।