- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Guna
- Efficiency Assessment Test Was Given By All 167 Teachers In The District, 26 Districts Where Absentee Notice
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
गुना5 दिन पहले
- कॉपी लिंक
सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की दक्षता परीक्षा को लेकर कराई गई परीक्षा में जिला आगे रहा, एक भी शिक्षक अनुपस्थित नहीं रहा। जिन जिलों में शिक्षक परीक्षा में नहीं बैठे उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं। प्रदेश के 26 जिले ऐसे हैं, जहां सभी शिक्षकों को विभाग परीक्षा नहीं दिलवा पाया। इसमें इंदौर, जबलपुर जैसे जिले भी शामिल है। पड़ोसी जिला शिवपुरी, राजगढ़ में भी कई शिक्षक परीक्षा में अनुपस्थित रह गए। इन सभी शिक्षकों को डीईओ के माध्यम से नोटिस जारी कर कारण पूछा गया है। गुना जिले में मिडिल स्कूल स्तर के सभी 152 शिक्षकों ने परीक्षा दी, वहीं हाईस्कूल, हायरसेकंडरी स्तर के सभी 15 शिक्षक परीक्षा में शामिल हुए। इससे जिले की स्थिति बेहतर रही। लोक शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत ने उन जिले के डीईओ को पत्र लिखा है, जहां शिक्षक अनुपस्थित है। उन्हें डीईओ के माध्यम से नोटिस जारी करने को कहा है। पोर्टल पर गलत जानकारी मुरादपुर के हायर सेकंडरी स्कूल में भौतिकी के शिक्षक ने गणित की परीक्षा दी। स्कूल में गणित विषय का कोई नियमित शिक्षक नहीं था इसलिए अतिथि शिक्षकों को रखा गया था। इस परीक्षा में सिर्फ नियमित शिक्षक को शामिल किया जा सकता था। इसलिए स्कूल प्रबंधन की ओर से भौतिकी के शिक्षक रामवीर सिंह जाटव का नाम पोर्टल पर दे दिया गया। डीईओ अशोक कुमार पंवार का कहना है कि इस संबंध में हमने वरिष्ठ कार्यालय को पत्र परीक्षा से पहले ही लिख दिया था। लेकिन संशोधन नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को घबराने की जरुरत नहीं है। क्योंकि वीसी में आयुक्त महोदय ने कहा है कि इस परीक्षा से सेवा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। स्कूल में 10वीं का रिजल्ट 40 फीसदी से कम था। जिन विषयों का रिजल्ट सबसे कम रहा, उनके शिक्षकों को परीक्षा दिलाई गई है।