दहेज प्रताड़ना: बहू को संतान नहीं हुई तो मारपीट कर घर से निकाला

दहेज प्रताड़ना: बहू को संतान नहीं हुई तो मारपीट कर घर से निकाला


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुरैना5 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

शादी के दो साल तक बहू के बच्चे पैदा नहीं हुए तो ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज में दो लाख रुपए और लाने के सवाल को लेकर सोनम तोमर को प्रताड़ित किया। मायके पक्ष के लोगों ने सामाजिक पंचायत के माध्यम से ससुरालीजन को समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने बहू को घर से मारपीट का भगा दिया।

इस मामले में पी़ड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति वीपी सिंह परमार उर्फ निरंजन सिंह, ससुर साहब सिंह परमार, जेठ बाबूलाल परमार व शिवराम सिंह परमार परमार निवासीगण द्वारका धाम कॉलोनी काली माता मंदिर पास मुरैना के खिलाफ दफा 498-ए समेत मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का अपराध पंजीबद्ध किया है।



Source link