धर्म प्रभावना: गौ माता की सेवा करें, नशा छोड़ संस्कार अपनाएं- मुनिश्री

धर्म प्रभावना: गौ माता की सेवा करें, नशा छोड़ संस्कार अपनाएं- मुनिश्री


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

बुरहानपुर3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

क्षेत्र के ग्राम फोफनार में संत विद्यासागरजी महाराज के शिष्य भूतबली सागरजी महाराज तीन मुनियों के साथ सप्ताह भर से धर्म प्रभावना कर रहे हैं। शनिवार को स्थानीय समाजजन ने मुनि संघ के साथ पूजा-अर्चना कर तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का जन्म कल्याणक मनाया। रविवार को मुनिश्री भूतबली सागर महाराज, मौन सागरजी महाराज, मुनि सागरजी महाराज और मुक्ति सागरजी महाराज की आहार चर्या का सौभाग्य ओमप्रकाश गंगवाल, दिलीप बड़जात्या और पवन कुमार सेठी को प्राप्त हुआ। फोफनार के जैन समाज द्वारा संग्रामपुर में संचालित जीव दया गौशाला पहुंच कर मुनिश्री भूतबली सागरजी महाराज ने समाजजन को प्रवचन दिए। उन्होंने कहा गौ माता की सेवा करें। नशा छोड़कर संस्कार अपनाएं। उन्होंने श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय द्वारा दरियापुर रोड पर निर्माणाधीन संत निवास, धर्मशाला और मंगल भवन को लेकर समाजजन की सराहना की। संत सेवा में शुभम जैन, ओमप्रकाश जैन, अक्षय बड़जात्या, राजेश सेठी, बबलू काला, महेंद्र जैन और रमेश जैन सहित अन्य समाजजन लगे हुए हैं।



Source link