Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पिछोर4 दिन पहले
- कॉपी लिंक
नगर परिषद पिछोर के अंतर्गत आने वाले वार्ड 14 में डॉक्टर पाठक वाली गली में विगत एक महीने से बिजली की केबल लटक रही है। जिसे शिकायत किए जाने के बाद भी अभी तक सही नहीं कराया गया है। वहीं दूसरी ओर बस स्टैंड मैन रोड पर नगर परिषद कार्यालय के सामने केबल सात फीट की ऊचाई पर लटक रही है। जिससे वाहनों के निकलने में काफी परेशानी होती है।
दरअसल कस्बे में केबलीकरण का कार्य 5 वर्ष पूर्व किया गया था। लेकिन ठेकेदार द्वारा घटिया क्वालिटी की केबल डाली गई, जिसकी वजह से इसके डलने के बाद ही इसमें फॉल्ट होना शुरु हो गए थे। वर्तमान में यह पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है।
इस कारण आए दिन इसके कहीं भी टूटने की शिकायतें सामने आती हैं। केबल के खराब होने के कारण ही बिजली कंपनी के कर्मचारी फॉल्ट सही कर इसे ऐसे ही लटकता हुआ छोड़ देते है जो कि लोगों के लिए परेशानी बनती है। इस संबंध में विद्युत वितरण कंपनी के जेई वीपी विश्वकर्मा का कहना है कि जहां भी केबल नीचे लटक् रही हैं उसे कर्मचारियों को भेजकर सही कराया जाएगा। दोबारा से केबलीकरण के लिए हमने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।