Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छतरपुर3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
जामनी और बेतवा नदी के पुलों का निर्माण शुरू न होने और मृतक संदीप साहू के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा दूसरे दिन भी उपवास अनशन जारी रहा। धरना देकर लोगों ने संदीप के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
वहीं पुलों का निर्माण कराने धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। हाल ही में संदीप साहू और उसके बेटा-बेटी की जामनी नदी में कार सहित डूबने से मौत हो गई थी। मात्र ही परिवार में बची हुई है। जिस पर स्थानीय लोग उसके परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग कर रहे हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता एपी सिंह बुंदेला के द्वारा 51 घंटे का उपवास अनशन शुरू किया गया है। इस दौरान कैलाश अहिरवार, दददू कुशवाहा, दशरथ रजक, राजकुमार जोगी, भोलाराम अहिरवार आदि शामिल थे।