प्रदर्शनी: विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने ऑनलाइन दिखाए मॉडल

प्रदर्शनी: विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने ऑनलाइन दिखाए मॉडल


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

छतरपुर3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

देरी रोड स्थित महर्षि स्कूल द्वारा छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक, शारीरिक व मानसिक गतिविधियां भी विभिन्न माध्यमों को लगातार संचालित किया जा रहा है।

इसी क्रम में स्कूल प्रबंधन द्वारा कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए 5 दिवसीय विज्ञान, आर्ट एंड क्राफ्ट और अटल टिंकरिंग लैब के माध्यम से रोबोटिक प्रदर्शनी का आयोजन 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक किया गया।

इस प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों प्रकार से अपने-अपने मॉडल्स को प्रदर्शित करने का अवसर दिया गया। यह प्रदर्शनी स्कूल के प्राइमरी, जूनियर, मिडिल व सीनियर विंग द्वारा अलग-अलग दिनों में आयोजित की गई। इसमें विज्ञान, रोबोटिक साइंस, सामाजिक विज्ञान, आर्ट एवं क्राफ्ट, म्यूजिक आदि विषयों को शामिल किया गया।



Source link