Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुरैना2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
चंबल पर प्रवासी पक्षी कर रहे अठखेलियां
चंबल पर प्रवासी पक्षी ‘वार हेडेड गूज’ की अठखेलियां दिखाई देने लगी हैं। रविवार को चंबल में कजाकिस्तान और तिब्बत से आए सैकड़ों विदेशी परिंदों का कलरब सुनाई दिया। झुंडाें में विदेशी पक्षी बार हेडेड गूज कभी उड़ान भरते ताे कभी पानी में किलाेल करते देखे जा रहे हैं।
रूस के साइबेरिया, तिब्बत, कजाकिस्तान, मंगोलिया जैसे देशों में पाए जाने वाले बार हेडेड गूज वहां के पहाड़ों के इलाकों में पाए जाते हैं। वहां गर्मियों में यह पक्षी अंडे देते हैं और जब नवंबर-दिसंबर में इन इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ती है और पारा शून्य से भी नीचे चला जाता है तो यह समूह के रूप में उड़कर भारत आते हैं। इंडिया में चंबल सहित कई इलाके उन्हें खास पसंद हैं।