- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- From Today, Class Rooms Will Open For Teaching, Colleges, Lunches And Notes Will Not Be Able To Share
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो
- 50 फीसदी छात्र संख्या के साथ रोटेशन में स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर तीसरे सेमेस्टर के छात्रों की क्लास होगी शुरू
उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सोमवार से थ्योरी क्लास भी लग सकेंगी। हालांकि अभी सिर्फ स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर तीसरे सेमेस्टर के छात्रों की क्लास शुरू हो सकेगी। कक्षाओं की उपलब्धता के अनुसार 50 प्रतिशत छात्रों को रोटेशन आधार पर बुलाया जाएगा। छात्र आपस में पानी की बोतल, नोटबुक, स्टेशनरी, लैपटॉप आदि शेयर नहीं कर सकेंगे। इन चीजों के शेयर करने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। अभी सिर्फ प्रैक्टिकल क्लास आयोजित की जा रही थीं।
बाकी कक्षाएं भी 20 जनवरी से हो सकेंगी शुरू
उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार 20 जनवरी से भी शेष कक्षाएं शुरू की जा सकेंगी। लेकिन इससे पहले कोविड-19 महामारी के नियंत्रण के लिए जिला स्तर पर गठित क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी अनुशंसा प्राप्त करनी होगी।
डिस्टेंसिंग पर भी फोकस
विभाग की एसओपी के अनुसार क्लास रूम में कुर्सियों की डेस्क आदि के बीच 6 फीट की दूरी तय कर बैठक व्यवस्था रहेगी। मास्क भी लगाना होगा। कैंपस में छात्र-छात्राएं समूह बनाकर एकत्रित न हो सकें। इसकी विशेष निगरानी करनी होगी। वहीं ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी।
यह भी खास…
- शिक्षक, अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्रों को पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।
- लाइब्रेरी का संचालन सिर्फ किताबों के आदन-प्रदान के लिए ही हो सकेगा।
- कैंपस में कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा। इस पर कॉलेजों को पूरी तरह से रोक लगानी होगी।
आरजीपीवी: गाइडलाइन के साथ फर्स्ट ईयर के छात्र-छात्राएं हो सकेंगे शामिल
तकनीकी कॉलेज भी आज से खुलेंगे, छात्रों को भेजे मैसेज
राज्य शासन की मंजूरी के बाद राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी सरकारी, ऑटोनोमस और निजी कॉलेज खोलने की मंजूरी 7 जनवरी को आदेश जारी दे चुका है। लेकिन आरजीपीवी के रजिस्ट्रार प्रो. आरएस राजपूत द्वारा इस संबंध में अभी तक अधिसूचना जारी नहीं की गई है। जबकि अकादमिक कार्याें की प्रमुख जिम्मेदारी आरजीपीवी के पास है।
शुरुआत में फर्स्ट ईयर के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकेंगे। हालांकि शासन के आदेश अनुसार प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में सोमवार से क्लासरूम टीचिंग शुरू हो सकेगी। एसोसिएशन ऑफ टेक्नीकल प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट (एटीपीआई) के चेयरमैन केसी जैन ने बताया कि फर्स्ट ईयर के सभी छात्रों को मैसेज कर जानकारी दी गई है।
शासन की गाइडलाइन के अनुसार सोमवार से कॉलेज खोल जाएंगे। एटीपीआई के कोषाध्यक्ष डॉ. अजीत सिंह पटेल ने कहा कि शुरुआती दिनों में छात्र संख्या कम रहेगी। लेकिन मनोबल बढ़ेगा छात्रों की संख्या भी बढ़ेगी।
आरजीपीवी-यूआईटी 12 से खुलेगा.. 28 % छात्र ही क्लासरूम टीचिंग के लिए तैयार
यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (यूआईटी) ने भी क्लास रूम टीचिंग के लिए कोई सूचना जारी नहीं की है। यूआईटी के डायरेक्टर प्रो. सुधीर सिंह भदौरिया का कहना है कि 12 जनवरी से कक्षाएं शुरू की जा सकती है। उन्होंने बताया कि भौतिक रूप से क्लास अटेंड करने के लिए फर्स्ट ईयर के सिर्फ 28% छात्र ही तैयार है। इसकी बड़ी वजह हॉस्टल खोलने की मंजूरी नहीं मिलना है।